उत्तराखण्ड
विकराल रूप धारण करती बर्फबारी, घर की छत पर गिरा पेड़
नैनीताल। नैनीताल में बीती रात से हो रही अब धीरे-धीरे विकराल रूप धारण करने लगी है सीजन में पहली बार नगर में जमकर बर्फबारी हुई है जिसके चलते सड़कों में भी बर्फ कीचड़ में तब्दील हो चुकी है जिसमें गाड़ियां फिसलने लगी है, वही नगर की अयारपाटा क्षेत्र में कई पेड़ टूटने के कगार पर आ चुके हैं। गुरुवार दोपहर को अयारपाटा क्षेत्र में रेनुका उप्रेती
पत्नी-स्वर्गीय विंनोद कुमार उप्रेती के घर की छत में एक विशालकाय पेड़ गिर गया गनीमत रही कि इस दौरान जान माल का नुकसान नही हुवा। वहीं दूसरी ओर छीना बाबा से तल्लीताल मोटर मार्ग बर्फबारी से पूरी तरह से बाधित हो चुका है और रात में पाला गिरने से शुक्रवार को भी मार्ग बाधित रहा सकते है। दोपहर से ही नगर में बिजली भी गुल हो चुकी है।