उत्तराखण्ड
एक सट्टेबाज को लालकुआं पुलिस ने किया गिरफ्तार
लालकुआं। पुलिस द्वारा नशा और सट्टे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में लालकुआ पुलिस ने एक सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 3390 रुपए नगद बरामद किए, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बता दें कि नैनीताल जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पकज भट्ट के दिशा निर्देशन में पुलिस द्वारा जुएं और सट्टे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज कोतवाल डी.आर.वर्मा के नेतृत्व में लालकुआ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए आरोपी समरुद्दीन उर्फ बबलू पुत्र कमरुद्दीन निवासी संजय नगर हाथीखाना कोतवाली लालकुआ को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।