Connect with us

उत्तराखण्ड

ध्रुपद गायन से अल्मोड़ा लिट फेस्ट का विधिवत आगाज

-नवीन बिष्ट

अल्मोड़ा। नगर के मल्ला महल, पुरानी कचहरी अल्मोड़ा में तीन दिनों तक चलने वाले लिट़ फेस्ट की शुरुआत प्रख्यात ध्रुपद गायक पंडित उदय भवालक ने अपने गायन से की। उन्होंने शास्त्रीय गायन में अपने मोहक अंदाज में श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके साथ पखावज में प्रताप अवाउ तानपुरा में मेघना सरदार गायन में भागीदारी करने वालों में मेघना सरदार मेघना भवाल कर आदि शामिल रहे। उद्घाटन सत्र में शुक्रवार को पद्मश्री डॉ ललित पांडे ने विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने दीप प्रज्वलित करते हुए कहा कि यह फेस्टिवल अपने नाम के मायने को सार्थक करे ऐसी आशा की जानी चाहिए। अल्मोड़ा लिटरेरी फेस्ट यहां की परंपरा इतिहास को प्रदर्शित करने के साथ ही उसके स्वरूप को भी बचाए रखने की दिशा में काम करने वाला साबित होगा, ऐसी आशा की जानी चाहिए। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा अल्मोड़ा की समृद्धि साहित्यिक और सांस्कृतिक परंपरा के संरक्षण की दिशा में मददगार साबित होगी। उन्होंने इस पर विस्तार से चर्चा की। डॉ सुनील नौटियाल, डॉक्टर रीमा पंत, डॉक्टर वसुधा पंत, डॉक्टर सैयद अली हामिद, डॉक्टर जे सी भट्ट आदि ने संबोधित किया। इसके अतिरिक्त बाद के सत्रों में साधना अग्रवाल, कृष्ण कलिपल और अनिल कार्की, हिंदी काव्य और साहित्य पर चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें -  रुड़की में एक मकान में लगी आग , गैस सिलेंडर फटने से दहल उठा क्षेत्र
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News