Connect with us

Uncategorized

बिना रमन्ने के खनन सामग्री ले जाता दस टायरा वाहन किया सीज

रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर। शारदा रेंज के वन विभाग की टीम ने मुखबीर की सूचना पर रात्रि में क्रेसर से खनन सामग्री ले जा रहे वाहन को सीज कर दिया।


रविवार की देर रात्रि एक दस टायरा वाहन संख्या यूके03सीए – 9987 खनन सामग्री शाहजहापुर ले जा रहा था। जिसे पीलीभीत चुंगी के पास रोका गया। जिसके बाद वन दरोगा यशवंत सिंह सम्मल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं वाहन स्वामी से खनन सामग्री संबंधित कागज मांगने पर वाहन स्वामी कोई वैध कागज नही दिखा पाया। जिसके बाद वाहन को वन विभाग लाकर सीज कर दिया गया। वहीं अग्रिम कार्यवाही के लिए तहसील में आगे की कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है। इधर रेंजर पीसी जोशी ने बताया कि इस तरह से अवैध खनन ला रहे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। वहीं इस कार्यवाही से खनन स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है।
इस मौके पर वन दरोगा मनीष राणा, पुष्पेंद्र सिंह राणा, रमेश चंद्र आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नैनीताल हाईकोर्ट में आज दोपहर इस समय होगी अहम सुनवाई

More in Uncategorized

Trending News