Uncategorized
कॉर्बेट पार्क के पाखरो जोन में एक बाघ की मौत
मीनाक्षी
रामनगर। कॉर्बेट पार्क के पाखरो जोन में एक बाघ की मौत हुई है। शुक्रवार को पार्क के वन्यजीव डॉ दुष्यंत कुमार ने बताया कि पाखरो में कर्मी गश्त कर रहे थे। बताया कि झड़ियों में बाघ का शव दिखा। मामले की जानकारी अधिकारियों को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल के लिए टीम भेजी जा रही है। पाखरो में ही बाघ का पीएम कराया जाएगा। पीएम के बाघ मौत की वजह पता लगेगी।
















