उत्तराखण्ड
यहां घर के आंगन से एक बुजुर्ग महिला को उठा ले गया बाघ
अल्मोड़ा जनपद के द्वाराहाट तहसील से इस समय की बड़ी खबर सामने आयी है यहां घर के प्रांगण से एक बुजुर्ग महिला को शेर उठा ले गया जिस कारण क्षेत्रीय ग्रामीण दहशत में आ गए हैं वन व पुलिस विभाग की टीम महिला की खोजबीन में लगी है किन्तु अभी तक महिला का कोई सुराग नहीं लगा।
यह घटना मंगलवार देर शाम करीब 7 बजे के आसपास की है जानकारी के अनुसार द्वाराहाट कस्बे से करीब 12 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम नाहर (छब्बीसा) तहसील द्वाराहाट निवासी शांति देवी जिनकी उम्र 72 वर्ष पति का नाम विपिन चन्द्र पाठक है ये अचानक घर के आँगन के पास से गायब हो गई परिजनों को बहुत देर बाद इसकी भनक लगी। आंगन से कुछ दूरी पर झाड़ियों के टूटे होने व घसीटे जाने के निशान देखने पर संभावना जताई जा रही है कि महिला को गुलदार उठा ले गया। कुछ ही देर में इस घटना की सूचना गांव समेत पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई।
सूचना के बाद वन, राजस्व व द्वाराहाट पुलिस मौके पर गांव पहुंची। टीम द्वारा देर रात करीब 12 बजे तक महिला को ढूंढने का प्रयास किया गया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई।