उत्तराखण्ड
उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल के रिश्तेदारों की गाड़ी फाइनेंसरों के पकड़ने पर मचा हड़कम्प
हरिद्वार। फाइनेंसरो के द्वारा उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल के रिश्तेदारों की गाड़ी पकड़े जाने से हरिद्वार से लेकर देहरादून शासन तक हड़कंप मच गया। पुलिस को भी फोन घनघनाया गया। दरअसल पूर्व राज्यपाल के रिश्तेदारों का फाइनेंसरों पर आरोप है कि उन्होंने उनकी गाड़ी खींची और अपने साथ ले गए। वहीं विरोध करने पर पूर्व गवर्नर के रिश्तेदारों से अभद्रता की गई। पुलिस दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर मामले का हल निकाल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल के रिश्तेदार यूपी से हरिद्वार पितृ अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए आए थे लेकिन उनकी गाड़ी को फाइनेंसरों ने पकड़ ली। फाइनेंस कंपनी का आरोप है कि उन्होंने गाड़ी का बकाया नहीं दिया। नंबर देख कार को ज्वालापुर में पकड़ी गई। आरोप है कि परिवार ने उन्हें गाड़ी छोड़ने को कहा और फाइनेंसर के कर्मचारियों ने उनसे अभद्रता की। ये मामला पूर्व गर्वनर के पास पहुंचा को फोन देहरादून से हरिद्वार तक घनघनाए। ज्वालापुर कोतवाली की पुलिस ने फाइनेंसर टीम को भी बुलवा लिया।
कोतवाली प्रभारी चंद्र चंद्राकर नैथानी दोनों पक्षों से बातचीत में जुटे रहे।बताया जा रहा है कि मामला हाईप्रोफाइल होने के चलते फाइनेंसर गाड़ी छोड़ने पर राजी हो गए हैं।