Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

सेना की वर्दी पहने पोस्टल बैलेट पर मोहर लगाते युवक का वीडियो हुआ वायरल, मुकदमा दर्ज

पिथौरागढ़।यहां एक दिन पहले पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपनी फेसबुक आइडी पर एक वीडियो शेयर किया था। उस वीडियो को लेकर अब नया मोड़ सामने आया है। यह मामला डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में पोस्टल बैलेट पर एक ही व्यक्ति मुहर लगाता नजर आ रहा था, जो सेना की वर्दी में था।

वायरल वीडियो मामले में पुलिस एक्शन में आ गई है। पुलिस ने डीडीहाट थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पिथौरागढ़ एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बैलट पेपर में फर्जी मतदान का यह प्रकरण अत्यंत गंभीर है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा भी कर दिया जाएगा।एक दिन पहले डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में कुछ लोग गलत तरीके से वोटिंग करते हुए दिखे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस ने प्रशासन से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

More in कुमाऊँ

Trending News