Connect with us

उत्तराखण्ड

बाढ़ग्रस्त इलाकों के दौरे पर पहुंचे उत्तराखंड के इस सासंद को झेलना पड़ा जबरदस्त विरोध

बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों का हालचाल जानने पहुंचे भाजपा सांसद रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ को स्थानीय जनता का भयंकर गुस्सा झेलना पड़ा। बाढ़ प्रभावित इलाकों के नाराज लोगों ने सांसद निशंक और पूर्व विधायक राजा प्रणव सिंह चैंपियन का जमकर विरोध किया और बीजेपी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इस दौरान कई लोग इन नेताओं की गाड़ियों पर भी चढ़ गए। स्थिति बिगड़ती देख सांसद और पूर्व विधायक ने मौके से निकलना ही बेहतर समझा। हालांकि काफी देर तक लोगों को समझाने की भी कोशिश की गई लेकिन भीड़ ने किसी की नहीं सुनी।

सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ हरिद्वार जिले की ख़ानपुर विधानसभा के मिलापनगर में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से बिगड़े हालात का जायजा लेने पहुंचे थे। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने उनका काफिला घेर लिया और उनके सामने ही जमकर नारेबाजी करने लगे। पुलिस बल की मौजूदगी में भी लोग नहीं रुके।

रात के अंधेरे में हुए इस हंगामे को लेकर अब कई सवाल भी उठ रहे हैं। निशंक ने स्थानीय विधायक उमेश कुमार पर आरोप लगाए हैं और कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग सांसद डॉ. निशंक से इसलिए नाराज़ थे क्योंकि उन्होंने दस साल सांसद रहते हुए कोई विकास नहीं किया। पूर्व विधायक चैैंपियन से भी लोग खुश नहीं थे और उनके खिलाफ भी इसी बात पर आक्रोश था कि 20 साल विधायक रहते हुए काम नहीं करा पाए।

इस हंगामे को लेकर निशंक ने कड़ा एतराज जताया है और गुंडागर्दी करने वालों पर एक्शन लेने का अल्टीमेटम भी दिया। साथ ही निशंक ने पुलिस अफसरों को इस घटना के लिए लताड़ा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  प्रदेश को मिले 108 असिस्टेंट प्रोफेसर्स

More in उत्तराखण्ड

Trending News