कुमाऊँ
जल निगम की भूमि पर दीवार लगाने को लेकर हुआ हंगामा
काशीपुर। कवि नगर स्थित जल निगम की भूमि पर विभाग द्वारा दीवार लगवाने को लेकर स्थानीय लोगों ने हंगामा कर दिया। हंगामा इस कदर बड़ा जल निगम के अधिकारियों को पुलिस फोर्स बुलानी पड़ गई।
हुआ यूं कि प्रातः जल निगम की ओर से जल निगम की भूमि पर चारदीवारी का कार्य किया जा रहा था, तभी स्थानीय लोगों ने आकर उसका विरोध शुरू कर दिया। उनका कहना था कि यहां पर होली का चौक है और कई वर्षों से यहां पर होलिका दहन किया जा रहा है। यदि यहां चारदीवारी की गई तो यहां होलिका दहन नहीं हो पाएगा और आवागमन के लिए भी रास्ते की चौड़ाई कम हो जाएगी।
इधर कर्मचारियों का आरोप है कि स्थानीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ अभद्रता की। यहां तक कि विभागीय महिला कर्मचारी के साथ भी स्थानीय लोगों ने बदतमीजी करने का प्रयास किया। जिसके चलते उन्हें पुलिस बुलानी पड़ी सब इंस्पेक्टर दीपक जोशी अपने कुछ कांस्टेबल को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे,उन्होंने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर वार्ता के जरिए सुलझाने की सलाह दी। बता दें कि स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी भाजपा के वरिष्ठ नेता खिलेंद्र चौधरी मनोज प्रजापति को दी, दोनों लोग घटना की गंभीरता को समझते हुए स्थानीय पार्षद को लेकर घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया। खिलेंद्र चौधरी का कहना था कि विभागीय अधिकारियों को भी जन भावनाओं का ध्यान रखना चाहिए। यदि आवागमन में बाधा हो रही है तो विभाग को भी अपनी थोड़ी सी भूमि छोड़ देनी चाहिए। जिसके लिए वह संबंधित अधिकारियों से स्वयं वार्ता कर इस मुद्दे का हल निकालेंगे, दूसरी ओर जल निगम के अधिशासी अभियंता शिवम द्विवेदी का आरोप है की स्थानीय कुछ लोग सरकारी काम में बाधा डालने का प्रयास कर रहे हैं। लोग जल निगम की भूमि पर चारदीवारी का निर्माण होने नहीं देना चाहते हैं पूर्व में भी इस तरह की घटना हो चुकी है। उन्होंने बताया जल निगम कार्यालय के पास जो भूमि है उसे पहले से ही स्थानीय लोगों ने बिना अनुमति के एक बड़े हिस्से पर मंदिर का निर्माण करा चुके हैं। अब होलिका दहन के नाम पर वह सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करना चाहते हैं। उनका कहना है की हंगामा खड़ा करके एवं स्थानीय नेताओं के आशीर्वाद से ऐसे लोगों के हौसले बुलंद है।
-वैभव त्रिवेदी