उत्तराखण्ड
रोजगार की तलाश में निकली युवती बनी दरिंदगी का शिकार, दो महिलाओं पर मामला दर्ज
रुद्रपुर। जीवन में आत्मनिर्भर बनने के सपने के साथ घर से निकली एक युवती के साथ ऐसा विश्वासघात हुआ, जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी। लालकुआं थाना क्षेत्र की रहने वाली इस युवती ने पुलिस को बताया कि माता-पिता के देहांत के बाद वह रोजगार की तलाश में भटक रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात सैनिक कॉलोनी, बंडिया निवासी छाया नामक महिला से हुई, जिसने उसे नौकरी दिलाने का झांसा दिया। लेकिन उसकी यह उम्मीद जल्द ही एक बुरे सपने में बदल गई।
आरोप है कि छाया ने युवती को वेश्यावृत्ति के दलदल में धकेल दिया और उसे जबरन कई ग्राहकों के सामने पेश किया। युवती के अनुसार, वह हर दिन इस नरक से बाहर निकलने की कोशिश करती रही, लेकिन उसे बार-बार धमकाया गया और प्रताड़ित किया गया।
कुछ समय बाद, उसकी मुलाकात रुद्रपुर निवासी सेजल गुप्ता से हुई। तबीयत खराब होने के कारण जब वह सेजल के घर गई, तो उम्मीद थी कि उसे राहत मिलेगी, लेकिन वहां भी उसे धोखे का सामना करना पड़ा। युवती का आरोप है कि सेजल ने भी उसे गलत काम करने के लिए मजबूर किया। अंततः हिम्मत जुटाकर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और इस दलदल से बाहर निकलने की गुहार लगाई।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छाया और सेजल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके और ऐसे अपराधों पर रोक लगाई जा सके।

