Connect with us

उत्तराखण्ड

बेतालघाट में मवेशियों के लिए चारा लेने गई महिला पर बाघ ने किया हमला, मौत

नैनीताल जिले के कई क्षेत्रों में इन दोनों बाघ का आतंक छाया हुआ है. वहीं नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक में फिर से बाघ ने एक महिला को अपना निवाला बनाया है। बेतालघाट के ओखलढुंगा क्षेत्र में आये दिन बाघ की दहशत से लोग परेशान रहते है। दो दिन पूर्व ही बाघ ने दो मवेशियों पर हमला कर किया। वहीं बीते देर शाम ओखलढुंगा में बाघ ने एक महिला को अपना निवाला बना लिया। मिली जानकारी के अनुसार शांति देवी 49 निवासी ओखलढुंगा बेतालघाट हर रोज को तरह घर से नजदीक ही जंगल में जानवरों के लिए चारा लेने गई थी। वहीं समीप में घात लगाए बाघ ने महिला पर हमला कर दिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते बाघ ने महिला को बुरी तरह नोच डाला। आनन-फानन में लोगों ने वन विभाग व पुलिस को इस घटना की सूचना दी। देर रात डीएफओ व रेंजर ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों से मिलकर परिवार को सांत्वना दी। इस के घटना के बाद से लोगों मे लोगों में भरी आक्रोश है।पीड़ित परिवार के मुताबिक शांति देवी के दो पुत्र हैं, उनके पति घर पर ही खेती का कार्य करते हैं। ग्राम प्रधान प्रीति चौरसिया ने बताया कि क्षेत्र में लगातार बाघ का आतंक बना हुआ है । बाघ के हमले की सूचना पहले भी कई बार ग्रामीणों ने वन विभाग को दी थी। वन विभाग ने यदि बाघ को पकड़ लिया होता तो आज इतनी बड़ी घटना नहीं घटती। ग्रामीणों का कहना है की घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से बाघ को आदमखोर घोषित कर पकड़ने की मांग की है। जिसके बाद से वन विभाग की टीम मौके पर डेरा जमाए हुई है।बताया जा रहा है की घटना कोटा रेंज की है।वही इस घटना में वन क्षेत्राधिकारी रमेश चंद्र ध्यानी ने बताया कि महिला घास काटने गई थी। जब महिला घर वापस नहीं आई तो ग्रामीणों ने उसकी ढूंढ खोज की। तब पता चला कि बाघ ने महिला पर हमला किया है। । वहीं बताया जा रहा कि बाघ अपने बच्चों के साथ घूम रही थी। वहीं वन विभाग की ओर से बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा और कैमरा ट्रैप लगाया गया है।

यह भी पढ़ें -  National Sports Awards 2024: मनु भाकर-गुकेश समेत चार को खेल रत्न से किया जाएगा सम्मानित, 34 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार

More in उत्तराखण्ड

Trending News