Connect with us

उत्तराखण्ड

आवारा जानवर के चपेट में बाइक आने से युवक की हुईं मौत

खटीमा से बनबसा लौटते समय एक दर्दनाक सड़क हादसे में खटीमा में कार्यरत सहायक विशेष अभिसूचना अधिकारी एसआई मुकेश पाल के पुत्र की जान चली गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा बुधवार की शाम को चकरपुर वन क्षेत्र में उस समय हुआ जब उनकी बाइक अचानक सामने आए एक आवारा पशु से टकरा गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार, पचपखरिया थाना बनबसा (जनपद चंपावत) निवासी तनिष्क पाल (उम्र 19 वर्ष), पुत्र मुकेश पाल, अपने मित्र अभिषेक के साथ बाइक से खटीमा से अपने घर लौट रहा था। चकरपुर वन क्षेत्र में अचानक सामने आए एक आवारा जानवर से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत उन्हे खटीमा के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने तनिष्क पाल को जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। वही घायल अभिषेक का इलाज जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मृतक युवक तनिष्क पाल के पिता मुकेश पाल खटीमा में सहायक विशेष अभिसूचना अधिकारी के पद पर तैनात हैं। तनिष्क पुणे में बीबीए की पढ़ाई कर रहा था और कुछ दिन पहले ही छुट्टियों में घर आया था। रक्षाबंधन के बाद उसे वापस पुणे लौटना था। बेटे की आकस्मिक मौत से पूरा परिवार सदमे में है। माता अनीता पाल और बहन पल्लवी का रो-रोकर बुरा हाल है।वही उक्त दुखद खबर मिलते ही नागरिक अस्पताल खटीमा में नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चन्द जोशी, पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावल, कोतवाल खटीमा मनोहर सिंह दसौनी, कोतवाल झनकइया देवेन्द्र गौरव, एस आई यू इंस्पेक्टर देवेन्द्र सामन्त, एसआईयू प्रभारी बनबसा लोकेन्द्र बिष्ट, एसएसआई खटीमा ललित रावल, एसआई पंकज महर, किशोर पंत, विजय बोरा, भूपेंद्र सिंह आदि ने पहुंच शोक संवेदना व्यक्त की।फिलहाल तनिष्क के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।दुखद खबर सामने आते ही बनबसा क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News