उत्तराखण्ड
मल्लीताल मेलरोज कंपाउंड क्षेत्र में अपने कमरे में मृत मिला एक युवक
रिपोर्ट भुवन ठठोला
नैनीताल । नगर के मल्लीताल स्थित मेलरोज कम्पाउंड क्षेत्र में मंगलवार की रात बागेश्वर निवासी एक युवक अपने कमरे में मृत मिला।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम लगभग 9 बजे मकान मालिक सूरज शाह ने पुलिस को सूचना दी कि उनके मकान में किराए में बागेश्वर निवासी मनोज डसीला रहता है। जिसका बहुत देर तक दरवाजा खटखटाने के बावजूद भी कमरा नही खोल रहा है और उसका नम्बर भी स्विच ऑफ आ रहा है।
सूचना पर सीओ विभा दीक्षित, कोतवाल धर्मवीर सोलंकी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और दरवाजा तोड़कर कर कमरे में देखा कि युवक मृत अवस्था मे मिला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की। वही पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को भी दे दी है।
बताया जा रहा है कि मृतक की शादी हो चुकी है और उसकी पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है। जिसकी एक छोटी बच्ची है जो कि बागेश्वर में अपनी दादी का साथ रहती है।























