Connect with us

उत्तराखण्ड

चलती ट्रेन में युवक को रील बनाना पड़ गया भारी, चलती ट्रेन से गिरा नीचे

चलती ट्रेन के दरवाजे पर रील बनाते समय युवक का फोन अचानक नीचे गिर गया। जिसके बाद युवक फोन के लिए चलती ट्रेन से कूद गया, हादसे में उसका हाथ टूट गया। पुलिस ने उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन परिवार वालों के अनुरोध पर डॉक्टर ने उसको रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश बिजरा सीतापुर निवासी मोहन लाल पत्नी और बच्चों के साथ काठगोदाम रेलवे स्टेशन से दिल्ली जाने के लिए संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में सवार हुए थे। इस दौरान उनका 22 वर्षीय बेटा शिवम मौर्य ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा था। बताया जा रहा है कि काठगोदाम स्टेशन से निकली ट्रेन शीशमहल पहुंची थी। इस बीच शिवम ट्रेन के गेट पर खड़ा होकर रील बनाने लगा। तभी उसके हाथ से मोबाइल गिर गया। मोबाइल के लिए शिवम चलती ट्रेन से कूद गया, जिससे उसका हाथ टूट गया। गनीमत रही की ट्रेन धीमी रफ्तार से चल रही थी, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बेस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसको उसे सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। ट्रेन से गिरने की सूचना पर परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद परिवार वाले रेफर कर उसे अपने साथ उत्तर प्रदेश सीतापुर ले गए।डॉक्टरों के अनुसार उसका हाथ फ्रैक्चर हुआ है, जबकि मामूली चोटें आई हैं। परिवार वालों के अनुरोध पर उसको रेफर किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  सार्वजनिक स्थानों पर जाम छलकाना पड़ा भारी,वसूला हजारो का जुर्माना

More in उत्तराखण्ड

Trending News