Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

महिला की गोद से बच्चा छीन कर फरार हुआ युवक इलाके में मचा हड़कंप

गगदरपुर।यहां आज एक युवक महिला की गोद से बच्चा छीन कर फरार हो गया। बता दें कि मामला रजपुरा नंबर एक का है। सरणजीत कौर ने अपने ढाई माह के बेटे को लेकर मुख्य बाजार स्थित आशा कार्यकर्ता के घर टीका लगवाने गई थी। इंजेक्शन लगवाने के बाद जैसे ही वह घर जाने के लिए टेंपो का इंतजार करने लगी इस बीच एक युवक पैदल ही उसके पास आया और ढाई माह के बच्चे को उससे जबरन छीन कर फरार हो गया। जैसे ही युवक ने उसकी गोद से बच्चे के छीना, महिला काफी देर तक कुछ भी समझ ही नहीं पाई। लेकिन, कुछ समय बाद उसने पति को फोन कर घटना की घटना की जानकारी दी।
ग्रामीण और उसका पति मौके पर पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना थाने में दी। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। थानाअध्यक्ष विजेंद्र शाह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। पुलिस सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगालने में जुट गई है।

यह भी पढ़ें -  भतरौंजखान में बस में बीड़ी पीने से किया मना तो, यात्री पर कर दिया चाकू से हमला
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News