Connect with us

उत्तराखण्ड

रेल इंजन से एक युवक का दाहिना पैर कट कर हुआ अलग, प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर किया गया रेफर

रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – घटना सोमवार की शाम करीब 7 बजे वर्मा लाइन रेलवे स्टेशन के समीप टनकपुर जिला चम्पावत की है जहाँ एक 17 से 18 वर्षीय युवक परवीन पुत्र रमेश निवासी ज्ञानखेड़ा टनकपुर का अचानक रेल के इंजन से पैर कट कर अलग हो गया बताया जा रहा है युवक रेल पटरी के किनारे बैठा हुआ था रेल आने पर जब युवक नें उठने की कोशिश की तो उसका पैर पटरी में फस गया जिस कारण रेल का इंजन युवक के दाहिने पैर से गुजरता हुआ निकल गया सूचना मिलने पर आनन – फानन में 112 पुलिस पेट्रोलिंग और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची जिसके बाद युवक को गंभीर हालत में उपजिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया जहाँ उसका डॉ आफ़ताब द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया जिसके बाद युवक को हायर सेंटर सुशीला तिवारी हल्द्वानी रेफर कर दिया गया

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में शुरू हुआ UCC विवाह पंजीकरण विशेष शिविर, अब तक 8,790 पंजीकरण

More in उत्तराखण्ड

Trending News