Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

महिला महाविद्यालय में एबीवीपी की प्रत्याशी शिवानी कार्की ने लहराया परचम, पढें पुरी रिपोर्ट…

संवाददाता – शंकर फुलारा

हल्द्वानी। कुमाऊं के एकमात्र महिला महाविद्यालय में एबीवीपी के प्रत्याशियों ने परचम लहराया है। एबीवीपी की शिवानी कार्की ने एनएसयूआई की रिंकी को 343 मतों से पराजित कर छात्रसंघ अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमाया है। शिवानी को 492 मत प्राप्त हुए, जबकि रिंकी को 149 मत ही हासिल हो सके। छात्रसंघ के 10 पदों के लिए आज हुए मतदान में 2409 छात्राओं में से 677 छात्राओं ने मतदान किया था राजकीय महिला महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी की शिवानी कार्की ने बाजी मारी है। शिवानी ने एनएसयूआई की रिंकी को 343 मतों से पराजित किया। वही उपाध्यक्ष पद पर वैष्णवी विजयी रही। वैष्णवी को 442 व उनके निकटतम प्रतिद्वंदी आयुषी सिंह को 154 मत मिले। सचिव पद पर अंजलि ने जीत हासिल की। अंजलि को 409 व हरिप्रिया राणा को 205 मत हासिल हुए। कोषाध्यक्ष पद पर सुनैना कार्की ने बबिता पिमौली को 289 मतों के अंतर से पराजित किया। संयुक्त सचिव में पूजा बिष्ट विजयी रही। पूजा को 459 मत मिले। विवि प्रतिनिधि में भावना कांडपाल और सांस्कृतिक सचिव में कविता परगाई विजयी घोषित की गई। कला संकाय प्रतिनिधि में इंदिरा दिव्यदर्शिनी, विज्ञान में पूजा बिष्ट और कॉमर्स में रिया पडलिया विजयी रही।

यह भी पढ़ें -  अग्निवीर में 2000 रिक्त पदों को जल्द भरने की तैयारी, मेजर जनरल ने की सीएम धामी से मुलाकात
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News