Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

नकली नोट चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़,दिल्ली पुलिस का सिपाही भी शामिल

चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस मुस्तैद है। ऐसे में कई तरह के जालसाज भी यहां सक्रिय हैं। टिहरी पुलिस ने चारधाम यात्रा में नकली नोट चलाने के लिए आए गिरोह का भंड़ाफोड किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने देवप्रयाग में नकली नोट चलाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों में एक दिल्ली पुलिस का सिपाही भी शामिल है। जिनसे पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बीती शाम देवप्रयाग में पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग नकली नोट देकर खरीददारी करने का प्रयास कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने देवप्रयाग में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक कार को जब पुलिस ने रोका तो उसमें सवार व्‍यक्तियों ने भागने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ कर तलाशी ली तो उनके पास से 200 रुपये के चार जाली नोट बरामद हुए। इस पर उक्त चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। कार सवार चार आरोपितों के खिलाफ देवप्रयाग थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोग गुड़गांव हरियाणा में जाली नोटों को प्रिंट करते है।अलग-अलग शहरों में जाकर दुकानदारों से छोटी छोटी चीजें लेकर नोटों को असली के रूप में चलाते हैं। हम लोगों को यह पता चला कि चारधाम यात्रा चलने वाली है, जिसमें भारी संख्या में यात्री आते हैं। इसलिए वह रुद्रप्रयाग तक गए थे, जहां से वापसी के दौरान उन्होंने कई जगह नकली चलाए थे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के इस गांव में चार दशक बाद मनाई दिवाली, दिखा उत्साह

आरोपियों ने बताया कि अब उनकी योजना जाली नोटों की बड़ी खेप लेकर चारधाम यात्रा मार्गों पर चलाने की थी।पकड़े गये आरापितों में एक दिल्ली पुलिस में सिपाही है। चारों आरापितों में सचिन (दिल्‍ली पुलिस में सिपाही) (35 वर्ष) पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम छपरा थाना राय जिला सोनीपत हरियाणा, हितेश (22 वर्ष) पुत्र ओमप्रकाश निवासी बीपीओ थाना कुंड जिला रेवाड़ी हरियाणा, दीपक कुमार (35 वर्ष) पुत्र जगदीश सिंह निवासी ग्राम छपरा बहादुरपुर थाना कुंडली जिला सोनीपत हरियाणा और मोहित (29 वर्ष) पुत्र रविंद्र कुमार निवासी बीपीओ थाना कुंड जिला रेवाड़ी हरियाणा शामिल हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News