Uncategorized
Abvp ने की परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग
मीनाक्षी
हल्द्वानी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) हल्द्वानी इकाई ने कुमाऊं विवि से स्नातक कक्षाओं का रिजल्ट घोषित करने की मांग की। ऐसा नहीं करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। छात्रों ने चीफ प्रॉक्टर डॉ. कविता बिष्ट के माध्यम से विवि के कुलपति को ज्ञापन भेजा। छात्रों ने बताया कि परिणाम न आने से आगे की पढ़ाई और नौकरी के लिए आवेदन करने में मुश्किल हो रहा है। इसके अलावा, कक्षाओं में नियमित सफाई न होने से पढ़ाई का माहौल खराब हो रहा है। लाइब्रेरी में वाई-फाई की कमी और खराब वाटर कूलर भी छात्रओं के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। नगर मंत्री धीरज गड़कोटी, आर्यन बेलवाल, अभिषेक गोस्वामी, श्रेया पांडे यतिन पांडे, कंचन जोशी, नेहा बोरा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
















