Connect with us

उत्तराखण्ड

नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा, दो महिलाओं की मौत, तीन घायल

नेशनल हाईवे पर शनिवार की देर रात एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस दौरान दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग घायल हुए हैं। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी।जबकि एक महिला ने देर रात उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा। मिली जानकारी के मुताबिक एक कार कर्णप्रयाग से आदिबदरी की तरफ जा रही थी। चांदपुरगढ़ी के समीप कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सूचना पर पुलिस टीम के साथ ही एसडीआरएफ भी मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकाला। बारिश और रात होने के चलते रेस्क्यू में समस्या भी हुई। सिमली चौकी पुलिस के हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे में बिंसरी देवी (85) निवासी कांसुवा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। विक्रम कुंवर (52), रोहित (18), मोहन प्रसाद (57), उषा देवी (52) निवासी सभी कांसुवा घायल हो गए थे। सीएचसी कर्णप्रयाग के फार्मासिस्ट संजय कुमार ने बताया कि घायल ऊषा देवी ने देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अन्य तीन घायलों का इलाज चल रहा है।

Ad
यह भी पढ़ें -  एसएसपी ने पुलिस उपाधीक्षकों को किया इधर से उधर

More in उत्तराखण्ड

Trending News