Connect with us

उत्तराखण्ड

मसूरी-देहरादून मार्ग पर घने कोहरे में हादसा, पिकअप वाहन पैराफिट तोड़कर खाई में गिरा

देहरादून जिले की मसूरी तहसील में मंगलवार दोपहर एक गंभीर हादसा हो गया, जिसने एक बार फिर पहाड़ी सड़कों की जोखिम और मौसम की मार को सामने ला दिया। मसूरी-देहरादून मार्ग पर घनानंद इंटर कॉलेज के पास एक मैक्स पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पैराफिट तोड़ते हुए गहरी खाई में जा गिरा। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया।

हादसे के वक्त इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई थी। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि तीखे मोड़ पर चालक को सड़क का सही अंदाजा नहीं लग पाया और वाहन सीधे खाई में जा गिरा। वाहन में केवल चालक वीरेंद्र, पुत्र स्वर्गीय डालू सिंह निवासी क्यारकुली गांव, सवार था। सौभाग्यवश, उन्हें इस भीषण दुर्घटना में केवल मामूली चोटें आईं और तत्काल उन्हें उप-जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

कोतवाल संतोष कुंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दिनों मसूरी और आसपास के इलाकों में सुबह से दोपहर तक घना कोहरा छाया रहता है, जिससे सड़क पर गाड़ी चलाना बेहद खतरनाक हो गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार पर्यटकों और स्थानीय लोगों को कोहरे में सावधानी बरतने की सलाह दे रही है। खासकर मोड़ों पर गाड़ी की गति धीमी रखने और हेडलाइट व डिपर के प्रयोग की सख्त हिदायत दी गई है।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि घने कोहरे के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और यदि आवश्यक हो तो अत्यधिक सतर्कता के साथ वाहन चलाएं, क्योंकि पहाड़ों में एक छोटी सी चूक बड़ी दुर्घटना में तब्दील हो सकती है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News