उत्तराखण्ड
चैन स्नैचिंग का आरोपी हुआ गिरफ्तार
चंपावत। टनकपुर कोतवाली पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता क्षेत्र में चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी से लूट का माल भी बरामद हुआ।
ज्ञात हो कि बीते दिनों टनकपुर की पिथौरागढ़ चुंगी के पास सरेराह एक महिला की चैन स्नैचिंग कर कुछ अपराधी फरार हो गए थे, जिसकी वारदात की शिकायत महिला ने स्थानीय कोतवाली में दर्ज कराई थी, लंबे समय तक चली जांच के बाद टनकपुर कोतवाली पुलिस टीम ने उक्त केस में बिलासपुर निवासी दीपक कुमार को लूट के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। वही इस वारदात में उसका साथ देने वाला उसका साथी निर्भय। ‘ जोकि दीपक का चचेरा भाई है’ फरार होने में कामयाब हो गया, पुलिस द्वारा जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।
आज मामले का खुलासा करते हुए टनकपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए दीपक की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी की जानकारी मीडिया को दी।
रिपोर्ट – विनोद पाल