Connect with us

उत्तराखण्ड

होटल गगनदीप स्वामी पर अनैतिक व अवैध कार्य करने का आरोप

हल्द्वानी। होटल गगनदीप के स्वामी अमरजीत सिंह पर भूमिगत टैंक का अवैध निर्माण करने तथा आवासीय क्षेत्र में होटल संचालन कर होटल में अनैतिक कार्य करवाने का आरोप है। आसपास के लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि गुरुनानक पुरा भोटिया पड़ाव गली नंबर 16 निवासी अमरजीत सिंह द्वारा होटल गगनदीप पॉस इलाके में संचालित है। जहां आए दिन स्थानीय लड़के, लड़कियों का जोड़ा आते जाते रहता है। ऐसे में होटल में अनैतिक कार्य कराए जाने की आशंका है। साथ ही आसपास का माहौल भी बिगड़ रहा है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि आवासी क्षेत्र में पहले तो होटल की अनुमति दिया जाना गलत है, अगर पेइंग गेस्ट के रुप में अनुमति दी भी गई है। तो लोकल लड़के लड़कियों को कमरा नहीं दिया जाना चाहिए। पड़ोसियों का कहना है प्रशासन को ऐसे होटलों पर नजर रखनी चाहिए। वहां ठहरने वालों की जांच की जानी चाहिए। ताकि कभी भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। इसके साथ ही आरोप है कि होटल स्वामी द्वारा पास में एक अवैध भूमिगत टैंक का निर्माण भी किया जा रहा है, जिसकी कोई परमिशन भी नहीं है। निर्माणकर्ता द्वारा बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर टैंक निर्माण कराया जा रहा है, उससे आसपास के घरों में खतरा नजर आ रहा है। स्थानीय भोपाल सिंह का कहना है कि होटल लंबे समय से अनधिकृत कार्यों में लिप्त जिसकी जिसकी जांच की जानी चाहिए।
इधर होटल स्वामी अमरजीत सिंह बताते हैं कि उन पर लगाये जा रहे सभी आरोप निराधार हैं। जरूरत पड़ने पर वह सभी साक्ष्य पेश करने को तैयार हैं।

यह भी पढ़ें -  SSP ने नैनीताल में की मासिक अपराध समीक्षा बैठक, आगामी 31 दिसंबर तथा नव वर्ष में लगे पुलिस बल को किया ब्रीफ

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News