उत्तराखण्ड
चोरी के आरोपी को मय माल के साथ किया गिरफ्तार
टनकपुर। बीते दिवस वादिनी तनुजा देवी पत्नी सुरजीत चंद्र निवासी ग्राम ज्ञानखेड़ा, थाना टनकपुर, जिला चंपावत हाल कनिष्ठ अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग चंपावत द्वारा सूचना दी गई कि, अज्ञात अभियुक्त द्वारा बूम से ठुलीगाड़ के मध्यम मोटर मार्ग में लोक निर्माण विभाग द्वारा लगाए गए कैट आई को सड़क से उखाड़ कर चोरी कर लिया गया है।
उक्त सूचना पर थाना टनकपुर में प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या- 99/2022 अंतर्गत धारा 379 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक चंपावत द्वारा उक्त घटना का शीघ्र अनावरण हेतु दिए निर्देशों के क्रम में थाना टनकपुर पुलिस टीम द्वारा को अभियुक्त दीपक प्रसाद उर्फ गदेना पुत्र राम प्रसाद, निवासी वार्ड नंबर 2 शास्त्री चौक, टनकपुर को उक्त चोरी के माल कैट आई के साथ चिड़िया गोल पुलिया के पास टनकपुर से गिरफ्तार किया गया है।
अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक सोनू सिंह चौकी प्रभारी बूम,कानि0 शिव शंकर जोशी,कानि0 संजय कुमार आदि शामिल थे।
रिपोर्ट – विनोद पाल