उत्तराखण्ड
एक्साइज इंस्पेक्टर बने बिंदुखत्ता के सचिन, पहले ही प्रयास में पाई सफलता
हल्द्वानी। बिंदुखत्ता निवासी सचिन जोशी (मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के ग्राम जाजर निवासी) के पिता कैलाश जोशी सेंचुरी पेपर मिल में कार्यरत है। अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल करने वाले सचिन ने इस सफलता का श्रेय माता पिता, गुरुजनों व कड़ी मेहनत को दिया है।
उन्होंने कहा की तीन वर्षो तक उन्होंने दिन रात कड़ी मेहनत की, उनकी पहली तैनाती नोएडा गाजियाबाद स्थित केंद्रीय एक्साइज कार्यालय में हुई है। उनकी इस उपलब्धि पर स्थानीय लोगों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।
रिपोर्ट – शंकर फुलारा