Connect with us

Uncategorized

अवैध मदरसों के खिलाफ एक्शन जारी, उत्तराखंड में एक महीने में 100 से ज्यादा सील

देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों अवैध मदरसों के खिलाफ लगातार कड़ा एक्शन जारी है। पिछले एक से डेढ़ महीने में पुलिस प्रशासन प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 100 से अधिक अवैध मदरसों को सील कर चुका है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध मदरसों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस प्रशासन द्वारा प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से 110 मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। इन 110 अवैध मदरसों को प्रशासन ने सील कर दिया है। बीते गुरुवार को रुद्रपुर में 4, किच्छा में 8, बाजपुर 3, जसपुर 1 और हरिद्वार में 2 मदरसों को ताला गया है। इससे पहले देहरादून और पौड़ी गढ़वाल जनपद के अंतर्गत भी अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 92 मदरसों को सील किया गया।

अवैध मदरसों के पीछे किसका हाथ?
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट किया है कि राज्य की मूल पहचान के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ और धर्म के नाम पर अवैध व्यापार करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। उत्तराखंड सरकार ने पहले ही इन अवैध मदरसों को चेतावनी दी थी, लेकिन अब सरकार ने इन पर कार्रवाई करने के लिए प्रशासन को पूरी स्वतंत्रता दे दी है। इसका व्यापक प्रभाव भी देखने को मिल रहा है। पिछले एक महीने से प्रदेश में अवैध मदरसों के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन यह भी जांच कर रहा है कि इतने बड़े पैमाने पर चल रहे इन अवैध मदरसों के पीछे किसका समर्थन है और यहां छात्रों को किस प्रकार की शिक्षा दी जा रही थी।

यह भी पढ़ें -  पूर्णागिरि मेले मे अतिरिक्त पार्किंग शुल्क विवाद एवं अन्य विवादों को लेकर मेला मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में की गई बैठक, गरमा-गर्मी माहौल के बीच बैठक हुई संपन्न

यहां के छात्रों का सरकारी स्कूलों में दाखिला
इन अवैध मदरसों में पढ़ रहे छात्रों के भविष्य को देखते हुए इनका दाखिला सरकारी विद्यालयों में किया जा रहा है। मदरसों के पास सरकारी कागजात नहीं मिलने पर पुलिस द्वारा मदरसों को सील किया जा रहा है। हरिद्वार के भगवानपुर और मंगलौर में 10 से अधिक अवैध मदरसों को बंद किया गया। अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई के तहत क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पीएससी के जवानों को तैनात किया गया था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News