Uncategorized
हल्द्वानी नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्रवायी
मीनाक्षी
हल्द्वानी-काठगोदाम की टीम ने नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में राजपुरा मुक्ति धाम मार्ग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। स्थानीय नागरिकों की शिकायत पर की गई इस कार्रवाई के दौरान सार्वजनिक मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त कर सुगम और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।नगर आयुक्त ने इसी क्रम में ग़ौजाजाली वार्ड-60 का दौरा कर क्षेत्र में जलभराव की समस्या का स्थलीय निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने जल निकासी की पुरानी गूल की तत्काल सफाई के निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्र में एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) द्वारा चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्हें शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान हेतु नगर आयुक्त ने सिंचाई विभाग, ADB के इंजीनियरों एवं स्थानीय पार्षद के साथ दमुआढुंगा क्षेत्र के जंगलों में बह रहे पहाड़ी नालों का निरीक्षण किया। इस दौरान कमेटी नाला सहित अन्य नालों के उद्गम स्थलों का भी परीक्षण किया गया।निरीक्षण के उपरांत तय किया गया कि इन नालों के जल प्रवाह और दिशा को ध्यान में रखते हुए एक प्रभावी और तकनीकी दृष्टिकोण से युक्त संयुक्त ड्रेनेज प्लान तैयार किया जाएगा, जिसकी रिपोर्ट पृथक से बनाई जा रही है।नगर निगम के इस अभियान से एक ओर जहां आमजन को राहत मिलने की उम्मीद है, वहीं दूसरी ओर बरसात के मौसम में होने वाले जलभराव की समस्या से निपटने में भी मदद मिलेगी।



