Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी-चिट्ठी पत्र पेटिका से छेड़खानी करने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही

मीनाक्षी

हल्द्वानी। डाक विभाग से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जानकारी के अनुसार डाक विभाग ने चिट्ठी पत्र पेटिका से छेड़खानी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। बताया कि कई बार अराजक तत्व पत्र पेटिका में रद्दी कागज और रेपर डाल रहे हैं। जिससे डाक खराब होने का खतरा रहता है। सहायक डाक अधीक्षक प्रकाश पांडे ने बताया कि पत्र पेटिका से छेड़खानी के मामले सामने आए हैं। रोडवेज स्टेशन और आसपास घूमने वाले शरारती तत्व पैकेट, रैपर, रद्दी कागज पत्र पेटिका डाल देते हैं। इससे चिट्ठी और डाक खराब होने का खतरा रहता है। इस पर कर्मचारियों को निगरानी करने के लिए कहा गया है। अगर कोई भी व्यक्ति डाक पत्र पेटिका से छेड़खानी करते पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डाक अधीक्षक ने कहा कि विभाग की ओर से दो पेटिका बाहर स्थापित की गई हैं। जो सुबह और शाम डाक जाते समय खोली जाती है। कहा कि विभिन्न शाखाओं को यहां से डाक भेजी जाती हैं। सीसीटीवी से भी इनकी निगरानी की जाती है।

यह भी पढ़ें -  UKD नेता त्रिवेंद्र पंवार समेत तीन लोगों की मौत

More in Uncategorized

Trending News