Uncategorized
आचार संहिता का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
मीनाक्षी
हल्द्वानी। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर पुलिस ने वनभूलपुरा में पार्षद प्रत्याशियों के साथ गोष्ठी की। सीओ सिटी नितिन लोहनी की अध्यक्षता और थानाध्यक्ष वनभूलपुरा की मौजूदगी में ऐवाने जहूर बैंक्वेट हॉल में गोष्ठी हुई। जिसमें लगभग 50 पार्षद प्रत्याशी मौजूद रहे। जिन्हें चुनाव आयोग की ओर से जारी आदेश निर्देशो से अवगत कराया गया। सभी को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने और निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग की अपील की। पुलिस ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अगर कोई भी पार्षद प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।