उत्तराखण्ड
उद्यान विभाग के अपर निदेशक आर के सिंह निलंबित
देहरादून। उद्यान मंत्री के निर्देश के बाद शासन ने उत्तराखंड उद्यान विभाग के अपर निदेशक आरके सिंह को विभागीय कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है।
उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण चौबटिया रानीखेत के अपर निदेशक आर के सिंह के खिलाफ जांच में केन्द्र से बाहर रहने और विभागीय कार्यों में सहयोग न करने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद शासन ने अपर निदेशक आर के सिंह को निलबंन करने के आदेश जारी कर दिये हैं। निलम्बन की अवधि में आरके सिंह को अर्द्धवेतन पर देय अवकाश वेतन की राशि के बराबर भुगतान देय होगा। उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि पर महंगाई भत्ता, यदि ऐसे अवकाश वेतन पर देय है भी अनुमन्य होगा। निलम्बन काल में सिंह को आयुक्त कुमांऊ मण्डल नैनीताल के कार्यालय में सम्बद्ध किया गया है।
आपको बता दें आर के सिंह के विरुद्ध शिकायतों की अनुशासनिक जांच करने के लिए कुमांऊ मण्डल के आयुक्त दीपक रावत को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।