कुमाऊँ
मोदी पहुँचे अल्मोड़ा, जनसभा को करेंगे संबोधित
अल्मोड़ा। नरेंद्र मोदी अल्मोड़ा पहुंच चुके हैं। वह यहां स्थानीय स्टेडियम में विशाल जन सभा को संबोधित करने जा रहे हैं। हेलिकाप्टर से आर्मी हैलीपेड में उतरने के बाद कार्यक्रम स्थल हेमवती नंदन बहुगणा स्टेडियम पहुंचे। जहां कड़ी सुरक्षा के बीच वह मंच पर चढ़े। सासंद अजय टम्टा द्वारा पुष्पगुच्छ देकर, जिलाध्यक्ष रवि रौतेला द्वारा टोपी पहनाकर, लॉकेट चटर्जी द्वारा शॉल ओढ़ाकर तथा सभी प्रत्याशियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया गया।इधर आज सुबह से ही शहर के विभिन्न मोहल्लों व गांव—गांव से लोग कार्यक्रम स्थल की ओर जाते देखे गये। कार्यक्रम स्थल पर लोगों की काफी भीड़ देखी गई।
भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मोदी के लगातार जयकारे लगते रहे। पार्टी प्रत्याशी कैलाश शर्मा के समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया। तमाम नेतागण मंच पर मौजूद रहे। एसपीजी और पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी सम्भाली गई है। कुछ ही देर में प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं।