कुमाऊँ
यातायात व किराये की समस्या को लेकर प्रशासन व स्थानीय वाहन चालकों की बैठक
दन्या। बढ़ती गर्मी व बच्चों की छुटियों से पहाड़ों मे लागातार पर्यटकों की बढ़ती संख्या से नैनीताल, भीमताल, कैंची धाम व जागेश्वर धाम में वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारे लग गई है, जिससे की जाम की स्थिति बनी हुई है । इसी क्रम में जागेश्वर धाम में यातायात व्यवस्था और किराये की समस्या को लेकर प्रशासन व स्थानीय वाहन चालकों के बीच मीटिंग की गई।
जहाँ जागेश्वर धाम आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा अधिक किराये व अधिक सवारियो को बैठाए जाने की शिकायतें लगातार प्रशासन से की जा रही थी।
रविवार को थाना दन्या प्रभारी सुशील कुमार ने टैक्सी यूनियन की मिटिंग ली और मीटिंग में वाहन चालकों को निर्देशित किया गया कि सभी वाहनों में रेट लिस्ट लगाई जाय, और परमिट से अधिक सवारियों को न बैठायें क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाने पर चालान व वाहन को सीज किया जाएगा। बाबा भोले धाम में आने वाले पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो उसके लिए प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। जागेश्वर धाम में आने वाले सभी पर्यटकों के लिए कार पार्किंग, पार्किंग स्थल से मंदिर परिसर आने जाने की सुविधा सहित मंदिर में पूजा अर्चना व दर्शन करने की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने पर चर्चा की गई तथा जागेश्वर धाम में सभी नियमो का शक्ति से पालन किया जाएगा। धाम में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया होने पर देश विदेश से आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी और क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
संवादाता – खजान पाण्डेय