Uncategorized
अवैध पार्किंग और अतिक्रमण के खिलाफ डिप्टी कलेक्टर सहित प्रशासन ने चलाया अभियान
मीनाक्षी
हल्द्वानी।यहां जिले के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर नवाजिश खलिक ने नगर निगम और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम के साथ शहर में अवैध तरीके से पार्किंग और अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया यह अभियान मंगल पड़ाव से लेकर तिकोनिया, ठंडी सड़क और वर्कशॉप लेन तक संचालित किया गया। अभियान के दौरान अवैध पार्किंग और अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की गई। परिवहन विभाग द्वारा सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों के विरुद्ध कुल 54 चालान किए गए। वहीं, नगर निगम की टीम ने अवैध पार्किंग में लगे पांच दोपहिया वाहनों को मौके पर ही सीज कर लिया।
इसके अलावा सड़क किनारे अतिक्रमण कर रखी गईं पांच दुकानों की स्टैंडियां और अन्य सामग्री को भी निगम टीम द्वारा जब्त किया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे। अतिक्रमण और अवैध पार्किंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू किया जा सके।
















