Connect with us

उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़ के भामा गांव में आग लगने से बुजुर्ग महिला की जलकर मौत, घटना के बाद प्रशासन ने शुरू की जांच

पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील क्षेत्र के भामा गांव में सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। यहां स्थित एक तीन मंजिला मकान में अचानक आग लगने से 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला अनुली देवी की जलकर मौत हो गई। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

गांव के लोगों के मुताबिक, शाम करीब 6 बजे उन्होंने अनुली देवी के घर से धुआं उठते देखा। जब तक मदद के लिए लोग पहुंचे, तब तक मकान आग की लपटों में घिर चुका था। ग्रामीणों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन भीषण आग के कारण महिला को बचाना संभव नहीं हो सका। एक घंटे बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच के अनुसार आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में बिल्डर्स एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन

More in उत्तराखण्ड

Trending News