उत्तराखण्ड
प्रशासन की टीम ने अस्पतालों में की छापेमारी, झोलाछाप डॉक्टर कर रहें थे डिलीवरी, दो सील
हरिद्वार के रुड़की में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम द्वारा अस्पतालों में छापेमारी की गई। इस दौरान टीम ने दो अस्पतालों को सील कर दिया है। इसके अलावा चार अस्पतालों पर पचास-पचास हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। टीम ने इन अस्पतालों में मरीजों का उपचार कर रहे डॉक्टरों की टीम से डिग्री दिखाने को कहा लेकिन वह कोई डिग्री नहीं दिखा पाए।रुड़की व आसपास क्षेत्र में निजी अस्पतालों की भरमार है इनमें से कुछ अस्पताल तो ऐसे है जिन डॉक्टरों के पास कोई डिग्री तक नहीं है। वही यह चिकित्सक महिलाओं की डिलीवरी और ऑपरेशन भी कर रहें थे। ऐसे में दो अस्पतालों को सील किया गया है। वही चार अस्पतालों में 50 -50 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। अस्पतालों में भर्ती मरीजों को सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है। तहसीलदार रेखा आर्य ने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी है।