Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अवैध रूप से संचालित मदरसों पर शुरू हुई प्रशासनिक कार्यवाही

मीनाक्षी

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश में अवैध मदरसों के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत रविवार हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में अवैध रूप से संचालित मदरसों पर प्रशासनिक कार्यवाही की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिन मदरसों के खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है, उनमें से कई के पास कोई मान्यता नहीं  तो कुछ मदरसों के खिलाफ गंभीर शिकायतें जैसे शौचालय और स्वच्छता की कमी, बच्चों के बैठने की समुचित व्यवस्था न होना, सुरक्षा उपायों के तहत सीसीटीवी कैमरे न होना आदि दर्ज की गई थीं।इतना ही नहीं कुछ मदरसे तो नियमों को तांक पर रख मस्जिदों के भीतर ही संचालित हो रहे थे। इस दौरान इलाके में भारी पुलिस बल तैनात करने के साथ सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, एसडीएम परितोष वर्मा, राहुल शाह, रेखा कोहली, तहसीलदार सचिन कुमार, मनीषा बिष्ट एवं थाना प्रभारी नीरज भाकुनी भी मौके पर मौजूद है।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पुलिस प्रताड़ना से परेशान युवक ने खाया जहर, STH में भर्ती, इस वजह से लिया था हिरासत में

More in Uncategorized

Trending News