Connect with us

उत्तराखण्ड

राज्य के 104 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 8384 सीटों पर होगा प्रवेश

देहरादून। राज्य के 104 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए निदेशालय स्तर पर तैयारी शुरू हो चुकी है। इस वर्ष 104 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 8384 सीटों पर प्रवेश होगा।

बता दे राज्य में नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) से संबंधित 91 और स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेंनिंग (एससीवीटी) से संबंधित 13 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाने हैं। इन संस्थानों में ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया मई के अंतिम सप्ताह से शुरू होगी। इसके तहत आईटीआई ने निदेशालय स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है।

तैयार सूची के अनुसार इस वर्ष 13 जिलों में संचालित 104 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 8384 छात्र–छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा।

इस सूची में देहरादून जिले में सर्वाधिक 1276, उधम सिंह नगर में 1136, नैनीताल में 1052, अल्मोड़ा में 936, पौड़ी जिले में 896, टिहरी में 700, हरिद्वार में 620, पिथौरागढ़ में 580, चमोली में 396, उत्तरकाशी जिले में 340, चंपावत में 216, रुद्रप्रयाग में 148 और बागेश्वर जिले में 88 सेटो पर प्रवेश दिए जाएंगे। उपनिदेशक (ट्रेनिंग) स्मिता अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि सबसे पहले एनसीवीटी से संबद्ध आईटीआई में प्रवेश दिए जाएंगे। इसके बाद एससीवीटी से संबद्ध आईटीआई में प्रवेश की प्रक्रिया संपन्न होगी।

एनसीवीटी से संबद्ध आईटीआई के सार्टिफिकेट कोर्स की विदेशों में भी मान्यता है। साथ ही निदेशक प्रशिक्षण उत्तराखंड संजय कुमार का कहना है कि राज्य के 104 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए निदेशालय स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। माह के अंतिम सप्ताह से प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  डीएफओ कांडपाल की विदाई समारोह में हर कोई दिखा भावुक
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News