कुमाऊँ
एडवोकेट बसन्ती ने बांटी नेब के बच्चों में खुशी
हल्द्वानी। एडवोकेट बसंती बिष्ट ने आज अपने जूनियर्स तथा सरस्वती देवी मेमोरियल ट्रस्ट की ट्रस्टी डॉ रेनू केसाथ नेब में दृष्टिबाधित बच्चों को डोमिनोज से पिज्जा एवं पेस्टी तथा कोल्ड ड्रिंक वितरण किया। बसंती बिष्ट अक्सर गोलापार स्थित नेब में जाती रहती हैं।
उन्हें दृष्टिबाधित बच्चों के साथ अपना समय बिताना तथा उनको खुशियां देना बहुत अच्छा लगता है, इसलिए दृष्टि बाधित बच्चे उनसे अपनी डिमांड रखते हैं। बच्चों से उन्होंने अगली बार आने पर क्या कुछ लाने को पूछा। बच्चे बड़े उत्साहित होकर बोलने लगे मैडम जी हम मोमो खाएंगे। मैडम ने मुझसे प्रॉमिस लिया कि मैं जल्दी ही आप लोगों को मोमो लेकर आऊंगी। बच्चे बहुत खुश हुए एडवोकेट बसंती बिष्ट के मन को बहुत सुकून मिला तथा बहुत जल्द ही बच्चों से मिलने जाएंगे तथा उन्हें मोमोज लेकर जाऐंगे।