उत्तराखण्ड
रामलीला मंचन के दौरान अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या
हल्द्वानी। सोमवार देर रात कमलुवागांजा में रामलीला का मंचन हो रहा था। लगभग 11बजे रामलीला में बेटे का मंचन देखने गये अधिवक्ता की उसी के तहेरे भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारोपी मौके से फरार हो गया। मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूरनपुर नैनवाल कमलुवागांजा निवासी अधिवक्ता उमेश नैनवाल की उसी के तहेरे भाई दिनेेश नैनवाल ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक उमेश अपने बेटे का मंचन देखने के लिए रामलीला देखने गये थे। बेटा आदित्य परशुराम बनकर मंचन करने ही वाला था। इसी दौरान पिता उमेश को गोली मार दी गई। इस दौरान वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। परिजन आनन-फानन में उमेश को निजी अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिवक्ता उमेश की मौत के बाद गांव में मातम छाया हुआ है। बताया जा रहा है कि हत्यारोपी व मृतक दोनों के बीच 24 बीधा जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। हत्यारोपी दिनेश ने रामलीला मंचन का मौका देख घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि दिनेश नैनवाल वर्ष 2006 में भी हुए चंदन पोखरिया हत्याकांड में भी नामजद रहा है। तब भी उसका चंदन के साथ जमीनी विवाद हुआ था। हत्यारोपी दिनेश की पुलिस तलाश कर रही है। मामले की जांच की जा रही है।