उत्तराखण्ड
बार काउंसिल के आव्हान पर अधिवक्ताओं की हड़ताल
ऊधमसिंह नगर। न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारियों के आचरण को लेकर आज बार काउंसिल के आव्हान पर अधिवक्ताओं ने जिला सत्र एवं न्यायालय में का बहिष्कार कर नारेबाजी की। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडे ने कहा कि अधिवक्ताओं का उत्पीड़न किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सभी अधिवक्ता एकजुट है और मिलकर उत्पीड़न और दुर्व्यवहार का विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बात कार्यों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह कार्य बहिष्कार किया गया है।
इस मौके पर अधिवक्ता धर्मेंद्र शर्मा, सुरेंद्र गिरधर, कुलबीर सिंह ढिल्लो आदि मौजूद रहे।