उत्तराखण्ड
उत्तरकाशी में हवाई हादसा, कर्नाटक के श्रद्धालु थे सवार, दर्दनाक मौतें हुईं
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। तीर्थयात्रियों को लेकर जा रहा एक निजी हेलीकॉप्टर अचानक गंगनानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार सात लोगों में से पांच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतकों में सभी महिलाएं शामिल हैं, जो कर्नाटक से उत्तराखंड दर्शन के लिए आई थीं।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, यह हेलीकॉप्टर देहरादून से उड़ान भरने के बाद उत्तरकाशी के नाग मंदिर क्षेत्र में क्रैश हुआ। हादसे की खबर मिलते ही जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम तुरंत सक्रिय हो गई। 108 एंबुलेंस के साथ तहसीलदार, बीडीओ और राजस्व टीम को मौके के लिए रवाना किया गया है। पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।
घटना सुबह करीब 8:40 बजे की बताई जा रही है, जब जिला आपदा प्रबंधन केंद्र को इसकी सूचना मिली। हेलीकॉप्टर में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें एक पायलट और छह यात्री शामिल थे। मृतकों में पांच महिलाएं हैं जबकि घायल दो पुरुषों में एक पायलट और एक तीर्थयात्री शामिल है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट करते हुए दिवंगतों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की और कहा कि इस घटना पर वह लगातार नजर बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री ने राहत व बचाव कार्यों को तेज करने और घायलों को हरसंभव सहायता देने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही हादसे की गंभीरता से जांच करने के आदेश भी जारी किए गए हैं।

