Connect with us

उत्तराखण्ड

56 साल बाद तिरंगे से लिपटकर अपने गांव पहुंचा सैनिक नारायण सिंह पार्थिव शरीर, कल होगा अंतिम संस्कार

उत्तरखंड में चमोली जिले के थराली तहसील के गांव कोलपुड़ी के लापता सैनिक नारायण सिंह का पार्थिव शरीर 56 साल बाद उत्तराखंड पहुंच गया है। छह गनेडियर रुद्रप्रयाग की बटालियन ने पार्थिव शरीर को गौचक हेलीपैड पर सलामी दी गई। गौचर से पार्थिव शरीर को रुद्रप्रयाग ले जाया जाएगा। जहां से गुरुवार सुबह पार्थिव शरीर चमोली के थराली कोलपुड़ी अंत्येष्टि के लिए ले जाया जाएगा।गौरतलब है कि नारायण सिंह वर्ष 1968 में हिमाचल प्रदेश के रोहतांग दर्रे में वायुसेना के एएन-12 विमान दुर्घटना में लापता हो गए थे, जो कि बर्फ में दबे हुए थे। 56 साल बाद जिन चार सैनिकों के अवशेष मिले हैं उनमें एक कोलपुड़ी गांव के नारायण सिंह का शव भी शामिल है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर- पुलिस महकमे से आयी बड़ी खबर,इन PPS अधिकारियों के प्रमोशन

More in उत्तराखण्ड

Trending News