उत्तराखण्ड
लम्बे इंतज़ार के बाद श्रद्धांलुओं के चेहरे पर मुस्कान, खोला गया पूर्णागिरि मार्ग,
चंपावत। भारी बारिश के चलते पूर्णागिरि मार्ग पर पड़ने वाले नाले उफान पर आ गए थे वही भाटनागाढ़ में भारी मालवा आने से मार्ग को बंद कर दिया गया था, जिसके बाद से ही माँ पूर्णागिरि शक्तिपीठ धाम के दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थियों की भीड़ काफी संख्या में टनकपुर में एकत्र होनी शुरू हो गई थी। जिसके चलते सभी श्रद्धांलुओं को इंतज़ार था की कब माँ पूर्णागिरि मार्ग खुलेगा और हमें पूर्णागिरि के दर्शन होंगे।
वही आज पुरे दिन प्रशासन भी श्रद्धांलुओं की समस्याओ को देखते हुए मार्ग को खोलने और यात्रियों को हर सुविधा मुहय्या कराने में जुटा रहा जिसके बाद देर शाम को सिर्फ लोकल टैक्सी वाहनों को अनुमति देते हुए पूर्णागिरि चलने वाले वाहनों का संचालन किया गया।
वही यात्रियों में भी ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी और लखनऊ से आये श्रद्धालु आशीष ने चम्पावत प्रशासन का धन्यवाद किया वही वाहन स्वामी मदन कुमार ने भी प्रशासन का धन्यवाद किया।
रिपोर्टर- विनोद पाल