उत्तराखण्ड
आखिर क्यों उठाया 24 वर्षीय सृजल ने ऐसा कदम,
पर्वत प्रेरणा ब्यूरो
हल्द्वानी। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हीरानगर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 24 वर्षीय युवक सृजल जोशी ने घर के बाथरूम में धारदार हथियार से गला रेतकर आत्महत्या कर ली। परिजन उसे गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।
मृतक युवक के पिता राहुल जोशी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर भाजपा और आरएसएस के कई पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे।
सूत्रों के अनुसार, आत्महत्या से पूर्व सृजल ने इंटरनेट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उसने किसी बीमारी से परेशान होने का जिक्र किया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।





