उत्तराखण्ड
आखिर क्यों ये आईएएस खुद चलाने लगे रोड रोलर,पढ़े खबर
देहरादून। सूबे के आईएएस बंशीधर तिवारी अपने सरल और खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। प्रदेश सरकार की नीतियों को लेकर खासे सजग और उन्हें लागू करवाने में केवल आदेश देने तक सीमित नहीं रहते वरन् खुद मैदान में उतर कर उसे धरातल पर उतारते हैं।
पिछले दिनों सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट में सूबे के कुछ विद्यालयों के कमजोर प्रदर्शन पर शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने तुरंत कड़ा एक्शन लेते हुए विभागीय अधिकारियों को एक समीक्षा के दौरान सख्त नाराज़गी जताते हुए भविष्य के लिए सचेत रहने की चेतावनी भी दी।एमडीडीए के उपाध्यक्ष भी हैं बंशीधर तिवारी।
राज्य में जी -20 की बैठक होनी है। ऐसे में कड़ी धूप में खुद इस हेतु हो रहे सौंदर्यीकरण का निरीक्षण करने गये तो रोड रोलर का हैंडल पकड़ा और खुद ही चलाने लगे। बता दें कि 24 से 28 मई तक उत्तराखंड में जी 20 की बैठकों का दूसरा दौर शुरू होने वाला है।
एयरपोर्ट से लेकर रानीपोखरी लक्ष्मण झूला का इलाका चमकाया जा रहा है। आईएएस बंशीधर तिवारी का कहना है कि जी 20 की बैठकें सूबे के लिए गौरव की बात है। ऐसे में दुनिया के देशों से आने वाले अतिथियों को साफ सुंदर और स्वस्थ उत्तराखंड की छवि प्रस्तुत की जाये।