कुमाऊँ
आखिर क्यों मदन कौशिक ने कहा विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस नहीं उठा पाई जनता की आवाज
उत्तराखंड में जब से विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं यहां हर कोई राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है। सोमवार को हल्द्वानी में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रबुद्ध जन सम्मेलन आयोजित किया गया ।जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने शिरकत की। इस जन सम्मेलन में मदन कौशिक के द्वारा बताया गया कि राज्य सरकार के द्वारा पिछले 5 सालों में किए गए विकास कार्य और डबल इंजन सरकार के द्वारा किए गए कामों का फायदा जो कि केंद्र और उत्तराखंड सरकार के द्वारा राज्य को मिला है।
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को लेकर भाजपा 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता के बीच उतरने जा रही हैऔर जिस प्रकार से भाजपा को 2017 की विधानसभा चुनाव में जीत हासिल हुई थी इस बार उससे ज्यादा बेहतर चुनाव जीतने के लिए पार्टी प्रबुद्ध जनों का आशीर्वाद ले रही है जिसके बाद मदन कौशिक ने कांग्रेस द्वारा भाजपा के कार्यक्रमों को मैनेजमेंट बताने के मामले पर कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि 3 महीनों में कांग्रेस राज्य जनता के पास जगह चुनाव जीतने की कोशिश करने में लगी हुई है पर उत्तराखंड की जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है क्योंकि कांग्रेस पिछले 5 सालों में विपक्ष में रहने के बावजूद भी आम जनता की आवाज को उठा नहीं पाई।