Connect with us

उत्तराखण्ड

कहासुनी के बाद बाइक सवार युवकों ने चलाई गोली एक की मौत

रुद्रपुर। जिले के गूलरभोज डाम में नहाने गए दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। लौटते समय गुस्से में आये बाइक सवार युवकों ने गोली चला दी। गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। मामले में चार लोगों के खिलाफ गदरपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि गांव बेरिया दौलत निवासी गुरदीप सिंह दोपहर बाद घर से गूलरभोज डाम नहाने के लिए गया था।
इस दौरान वहां कुछ युवकों से उसकी कहासुनी हो गई। वहां गुरदीप सिंह अपने मौसेरे भाई जगरूप सिंह के साथ सेंट्रो कार से लौट रहा था। तभी गदरपुर थाना क्षेत्र के गांव डलपुरा नहर वाली सड़क पर बाइक सवार आ धमके। गुरदीप सिंह कार से बाहर निकला। तभी बाइक सवार युवकों ने तमंचे से गोली मारी दी। जिससे गुरदीप सिंह घायलावस्था में सड़क पर गिर गया। उसके बाद आरोपियों ने जगरूप सिंह पर तमंचा ताना और फिर फरार हो गए।
गुरदीप सिंह को गंभीर अवस्था में बाजपुर के सरकारी अस्पताल में लाया गया। यहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। परिवार के लोगों ने उसे पहले काशीपुर एक अस्पताल में भर्ती कराया।इसके बाद बरेली अस्पताल ले जाते समय गुरदीप सिंह ने दम तोड़ दिया। सीओ विभव सैनी ने बताया कि मृतक के भाई गुरदित्त सिंह की तहरीर पर गांव बेरिया दौलत निवासी हर्षित बोहरा, रविन्द्र उर्फ बिल्लो, सौरभ बाबा और गगन निवासी बांखेड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना, पर्वतीय इलाकों में बढ़ेगी ठंड
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News