Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

दून अस्पताल में चिकित्सकों के साथ मारपीट के बाद प्रशासन सख्त, सुरक्षा कर्मी बढ़ाने की मांग पर फिर विचार शुरू

देहरादून के दून अस्पताल की इमरजेंसी बिल्डिंग में हुई मारपीट के बाद अस्पताल प्रशासन एक बार फिर हरकत में आ गया है। घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं, जिसके बाद अब अस्पताल में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती को लेकर पुनः विचार शुरू कर दिया गया है।बता दें दून अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल में 80 सुरक्षा कर्मियों की आवश्यकता को लेकर पहले भी स्वास्थ्य निदेशालय को पत्र भेजा था। पूर्व में हुई घटनाओं का हवाला देते हुए यह मांग रखी गई थी, लेकिन अब ताजा घटना के बाद इस प्रस्ताव पर फिर से गंभीरता से काम शुरू कर दिया गया है।मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आर एस बिष्ट ने अस्पताल परिसर में पुलिस बल बढ़ाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा है। बताया गया है कि इमरजेंसी बिल्डिंग में बनी पुलिस चौकी में पहले तीन पुलिसकर्मी तैनात रहते थे, लेकिन घटना वाली रात केवल एक ही पुलिसकर्मी मौजूद था।

ये है मामला
रविवार देर रात कुछ तीमारदारों ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों और सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट कर दी। अचानक हुई इस घटना से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद से इमरजेंसी में रात के समय ड्यूटी करने वाले डॉक्टर और अन्य स्टाफ डर के माहौल में काम करने को मजबूर हैं। मारपीट की इस घटना के मामले में पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अस्पताल प्रशासन का मानना है कि अगर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होती तो इस घटना को रोका जा सकता था

More in Uncategorized

Trending News