Uncategorized
बर्फबारी के बाद उत्तराखंड में चांदी सी चमकी चोटियां, तस्वीरों में देखें अद्भुत नजारा
उत्तराखंड में शनिवार देर रात को कई इलाकों में बर्फबारी हुई। बर्फबारी के बाद सुबह जब धूप निकली तो पहाडों पर चोटियां चांदी की तरह चमक उठी। बर्फ से ढके इन पहाड़ों का नजारा देखने लायक था। चारों और बर्फ ही बर्फ, गांव में चौक, खेत खलियान और आम रास्ते बर्फ से ढक गए।
भारी बर्फबारी होने के कारण ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड में इजाफा हो गया है। रात में पाला गिरने के कारण बर्फ जम गई। बर्फबारी के कारण ठिठुरन भरी ठंड पड़ रही है। बर्फबारी के बाद रविवार को अच्छी धूप खिलने के कारण लोगों को ठंड से राहत मिली है।
सुबह मौसम ठीक था लेकिन दोपहर के बाद मौसम ने करवट ली और फिर रात को बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, फूलों की घाटी लाल माटी, औली, गौरसों बुग्याल, सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई।
चारधाम के साथ ही शनिवार को घूनी, पडेरगांव, जोशीमठ के और तपोवन क्षेत्र के गांवों में भी बर्फबारी हुई। जबकि पोखरी ब्लॉक के नैल, मोहनखाल, ब्राह्मण थाला और कलसिर गांव में बारिश के साथ ही बर्फबारी हुई। यमुना घाटी में देर रात तक हुई बर्फबारी के बाद रविवार सुबह जब धूप खिली तो अद्भुत नजारा देखने को मिला